प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब : शिक्षा, साक्षरता एवं ग्रामीणों के जीवन स्तर में प्रभावशाली परिवर्तन के लिए कटिबद्ध

 रायबरेली , प्रयागराज । प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब, एनटीपीसी ऊंचाहार का एक कल्याणकारी संगठन है। यह क्लब आसपास के क्षेत्रों के कल्याण के लिए काम करता है। प्रियदर्शिनी लेडिज क्लब न केवल एनटीपीसी परिवार की महिलाओं एवं बच्चों की विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य कल्याणकारी गतिविधियों में अपना योगदान करती है बल्कि आसपास के ग्रामीणों के जीवन स्तर में प्रभावशाली परिवर्तन के लिए कटिबद्ध रहती है। परियोजना के आसपास के गावों में एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यकमों में जहां बढ़ चढ़ कर भाग लेती है वही जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं के शैक्षिक उन्नयन में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका का निर्वाह करती है। प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब द्वारा की गई पहलों में से एक, वंचित और आस-पास के गाँवों के बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में है। 

लेडिज क्लब द्वारा परियोजना परिसर में लिटल-नेस्ट नामक स्कूल संचालित होता है जिसमें नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी की कक्षाएँ चलती है। इन कक्षाओं में लगभग 170 बच्चों को सात अध्यापकों के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ आर्ट एवं क्राफ्ट, स्कूल पुस्तकालय में किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना, शैक्षिक खेल, शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ समग्र विकास की शिक्षा दी जाती है। छात्रों की जरूरत के हिसाब से स्कूल संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रियदर्शिनी लेडिज क्लब के परामर्श से तय  किया जाता है। ग्रामीण अभिभावक बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए लिटल-नेस्ट स्कूल को ही पसंद करते है। स्कूल में समय-समय पर पिकनिक, वार्षिक दिवस, पेरेंट-टीचर मीटिंग के साथ-साथ त्योहार, नव वर्ष एवं राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाएँ जाते है।

साथ ही लेडिज क्लब के वेलफेयर विंग द्वारा ज्ञान भारती कोचिंग केंद्र संचालित किया जाता है जिसमें कक्षा एक से दस तक के 30 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल में छुट्टी हो जाने के बाद नियमित निःशुल्क कोचिंग कराई जाती है। अध्यापक हफ्ते में पाँच दिन कोचिंग क्लासेस में सभी विषयों की कक्षाएं लेते हैं। इसके अलावा निशुल्क कंप्यूटर कक्षाएँ भी संचालित होती है जिसमें लगभग 20 जरूरतमंद बच्चे दक्ष कंप्यूटर टीचर से निशुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेते है। सप्ताह में तीन दिन दिये जाने वाले इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होती है। टीचर के वेतन का भुगतान लेडिज क्लब द्वारा किया जाता है। 

प्रियदर्शिनी लेडिज क्लब द्वारा संचालित सर्व कल्याण केंद्र निरक्षर संविदाकर्मियों के लिए आशा का केंद्र साबित हुआ है। आस-पास के निरक्षर लोगों एवं परियोजना में कार्य करने वाले संविदाश्रमिकों को साक्षर बनाने के लिए प्रौढ़ शिक्षा कक्षाएँ संचालित की जाती है। ये कक्षाएँ सोमवार से शुक्रवार तक शाम को एक घंटे के लिए संचालित की जाती हैं। इस समय सर्व कल्याण केंद्र में तीस जरूरतमंदो को प्रौढ़ शिक्षा दी जा रही है।

स्कूल शिक्षकों, कोचिंग कक्षाओं के शिक्षकों और वयस्क शिक्षा कक्षाओं के शिक्षकों का वेतन प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब द्वारा दिया जाता है। इंफ्रास्ट्रक्चर एवं शिक्षा की गुणवत्ता संबन्धित सभी आवश्यकताएं लेडीज क्लब द्वारा पूरी की जाती हैं। इसके साथ ही बच्चे एनटीपीसी कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं और प्रतिष्ठित हस्तियों से भी मिलते हैं। इस प्रकार जीवन के कैनवस पर नए रंग भरकर जरूरत मंदो के लिए प्रियदर्शिनी लेडिज क्लब सेवा और विश्वास का एक बड़ा मंच साबित होकर एनटीपीसी ऊंचाहार का नाम रौशन कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *