राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में चयनित ज्वालादेवी के तीन छात्रों को प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने दी बधाई

प्रयागराज। [मनोज पांडेय ] ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस, प्रयागराज के लिए यह बड़े गर्व का विषय है कि विद्यालय के तीन मेधावी छात्र (भैया) आगामी राष्ट्रीय विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यालय और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 12 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक मेरठ में आयोजित होने जा रही है। ये तीनों छात्र विज्ञान के क्षेत्र में अपनी गहरी रुचि और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों से आए हुए भैया बहन वैज्ञानिक मॉडल, प्रोजेक्ट और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे, जो उनकी रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को प्रदर्शित करेगा।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने चयनित छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें अपनी ओर से और पूरे विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, “यह हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और हमारे शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। हमें विश्वास है कि हमारे ये तीनों रत्न मेरठ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। मेरी ओर से सभी को आगामी प्रतियोगिता के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ।”

प्रधानाचार्य ने आशा व्यक्त की कि ये छात्र न केवल विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित करेंगे, बल्कि अन्य छात्रों को भी अनुसंधान और नवाचार के लिए प्रेरित करेंगे। इन छात्रों की सफलता ने विद्यालय के शैक्षणिक माहौल और विज्ञान शिक्षा की गुणवत्ता को एक नई पहचान दी है। विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *