जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन 15 नवम्बर को

 *स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि*

रायपुर,/ धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर उत्तर बस्तर कांकेर जिले में जनजातीय गौरव दिवस उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में 15 नवम्बर को नरहरदेव पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कांकेर के प्रांगण में  जनजातीय गौरव दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव होंगे। इस विशेष अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांकेर विधायक आशाराम नेताम, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मण्डावी, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, तथा छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत उपस्थित रहेंगी। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष अरुण कौशिक, तथा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराएंगी। भगवान बिरसा मुण्डा के त्याग, संघर्ष और जनजातीय गौरव की परंपरा को स्मरण कर भगवान बिरसा मुण्डा के त्याग, संघर्ष और बलिदान से प्ररेणा ले सकें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *