प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में एनटीपीसी के नोख सोलर पीवी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के फलौदी में राजस्थान सोलर पार्क डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (आरएसडीसीएल) के नोख सोलर पार्क का 25 सितंबर, 2025 को उद्घाटन किया, जहां एनटीपीसी 735 मेगावाट सौर क्षमता विकसित कर रही है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बांसवाड़ा में ASHVINI की महि बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना (MBRAPP – 4×700 MW) की आधारशिला भी रखी। लगभग ₹42,000 करोड़ के निवेश से बनने वाली यह परियोजना देश के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक होगी, जो विश्वसनीय बेस-लोड ऊर्जा प्रदान करेगी और पर्यावरण संरक्षण तथा विकसित हो रहे परमाणु ऊर्जा परिदृश्य में भारत की अग्रणी भूमिका को और मजबूत करेगी।

नोख सोलर पार्क (925 मेगावाट), एक अक्षय ऊर्जा परियोजना, भारत की स्वच्छ ऊर्जा क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान देगा, बड़ी मात्रा में हरित ऊर्जा उत्पन्न करेगा और हर वर्ष लाखों टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन से बचाएगा। यह परियोजना एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा विकसित की जा रही है। ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी और आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगी।

यह परियोजना चरणबद्ध रूप से चालू की जा रही है, और भविष्य में इसकी और क्षमता ऑनलाइन लाई जाएगी। परियोजना पूरा होने पर यह एनटीपीसी के हरित ऊर्जा पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण योगदान देगा और भारत सरकार के ऊर्जा संक्रमण के दृष्टिकोण के अनुरूप 2070 तक नेट-जीरो उत्सर्जन हासिल करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।

नोख परियोजना के चालू होने के साथ ही, एनटीपीसी अपनी अक्षय ऊर्जा उपस्थिति का विस्तार जारी रखता है, और भारत के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन एवं सतत विकास में अपनी अग्रणी भूमिका को और सुदृढ़ करता है। उद्घाटन समारोह में सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (जोधपुर) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए, वहीं पब्बा राम बिश्नोई, विधायक फलोदी और सुखराम पिंडेल, SDM उपस्थित रहे। समारोह में गौतम देब, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी ने भी वर्चुअली भाग लिया। साथ ही इस कार्यक्रम में एम. श्रीनिवास, परियोजना प्रमुख, नोख; समीरन सिन्हा राय, मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन एवं एनआरएचक्यू टीम; अजय कुमार शुक्ला, , जीएम (आरई-पीएम); अशोक कुमार गौतम और नौख परियोजना टीम, स्थानीय ग्रामीणों, राजस्व अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और RSDCL टीम की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *