बुलंदशहर। शुक्रवार को टीएचडीसी की खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की प्रथम इकाई (1X660 मेगावाट) का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा वर्चुअल मोड में किया गया। प्रोजेक्ट की प्रथम इकाई की कुल लागत रू 7,820.67 करोड़ है। यह इकाई राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो देश के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगी। कानपुर से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने टीएचडीसी की खुर्जा तापीय परियोजना 2X660 मे.वा. की इकाई संख्या-1 एवं जवाहरपुर तापीय परियोजना 2X660 मे.वा. (इकाई सं.-1), पनकी तापीय परियोजना 1X660 मे.वा., नेयवेली उ.प्र. पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल), घाटमपुर तापीय परियोजना 3X660 मे.वा. (इकाई सं.-1) का एक साथ लोकार्पण किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित यह परियोजना देश को ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के शुभारंभ से न केवल ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार, बेहतर बुनियादी सुविधाएं, औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। इससे समग्र क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।
ग़ौरतलब है कि खुर्जा परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 09 मार्च 2019 को रखी गई थी। वर्तमान समय में परियोजना की प्रथम यूनिट से प्रत्येक दिन 15 MU (Million Units) बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसे उत्तर प्रदेश (64.7%), राजस्थान (21.3%), उत्तराखंड (3.9%), गैर-आवंटित क्षेत्रों (10.1%) को बिजली की आपूर्ति की जा रही है।
वर्तमान समय में खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की कुल स्थापित क्षमता 2×660 मेगावाट (1320 मेगावाट) है। खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का विकास टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जो एनटीपीसी एवं उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है। यह प्रोजेक्ट नवीनतम तकनीकों से युक्त है, जहां न केवल अधिक उत्पादन क्षमता सुनिश्चित किया जा रहा है बल्कि, बल्कि पर्यावरणीय मानकों का भी पूरी तरह ख़्याल रखा गया है। प्रोजेक्ट की दूसरी यूनिट का कार्य भी तेज गति से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर कानपुर से कार्यक्रम में श्रीमती आनंदीबेन पटेल, .राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, अरविन्द कुमार शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उत्तर प्रदेश, सोमेन्द्र तोमर, ऊर्जा राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। खुर्जा परियोजना परिसर में सांसद डॉ महेश शर्मा, सांसद डॉ भोला सिंह, सांसद सतीश कुमार गौतम, सांसद अनूप प्रधान, राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, ज़िलाध्यक्ष भाजपा विकास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया, विधायकगण श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अनिल शर्मा, प्रदीप चौधरी, लक्ष्मी राज सिंह , देवेंद्र सिंह लोधी, चंद्रपाल सिंह, संजय कुमार शर्मा, जिलाधिकारी सुश्री श्रुति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह , कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (खुर्ज़ा परियोजना), जिला प्रशासन के अधिकारी, परियोजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडियाकर्मी, श्रमिक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।