जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर किया निरीक्षण
डीएम, एसपी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्षों के गतिविधियों की ली जानकारी
प्रथम दिन संपन्न प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में पंजीकृत 8040 व 8040 के सापेक्ष क्रमशः 6532 व 6627 कुल 13159 अभ्यर्थी 81.83 % रहे उपस्थित,जबकि 2921 अनुपस्थित
भदोही / उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0)-2025 जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर निष्पक्ष, पारदर्शी,शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा को नकल विहीन व पारदर्शी ढग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्र काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक ए ,ब्लॉक बी, श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज, प्रेम बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल, सनबीम स्कूल सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उनके द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्षों के गतिविधियों की जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी0)-2025 के लिये प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में पंजीकृत 8040 व 8040 के सापेक्ष क्रमशः 6532 व 6627 कुल 13159 अभ्यर्थी 81.83 % उपस्थित रहे। जबकि 2921 अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक ,कक्ष अंतरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसका सभी ने सम्यक दायित्वों का निर्वहन किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।