एनटीपीसी टांडा में स्वच्छोत्सव के तहत प्रभात फेरी का आयोजन

अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा में स्वच्छोत्सव पहल के अंतर्गत आज दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 06:45 बजे सरयू गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर सरयू घाट तक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर  जयदेव परिदा, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टांडा,  अजय सिंह यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  राम नारायण त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  एस. सी. सिंह, महाप्रबंधक (सतर्कता) सहित वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता संबंधी नारों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। प्रभात फेरी के उपरांत सभी प्रतिभागियों ने सरयू घाट की सामूहिक सफाई की और स्वच्छता का संदेश व्यवहार में उतारने का उदाहरण प्रस्तुत किया। अपने प्रेरणादायी संदेश में  परिदा ने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर हमारे जीवन की आदत और संस्कृति का हिस्सा बनना चाहिए। जब तक हम स्वयं, अपने परिवार और अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नहीं निभाएँगे, तब तक स्वच्छ भारत अभियान की सफलता अधूरी रहेगी। स्वच्छ परिसर, स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ विचार ही हमें एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज की ओर ले जाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “प्रत्येक कर्मचारी और नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह न केवल अपने आस-पास सफाई रखे, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। सामूहिक प्रयासों से ही हम एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर परिसर तथा पर्यावरण का निर्माण कर सकते हैं।” कार्यक्रम ने स्वच्छता के महत्व को पुनः रेखांकित किया और सभी को प्रेरित किया कि वे इसे एक निरंतर चलने वाला अभियान बनाकर समाज में स्वच्छता की अलख जगाएँ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *