रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में 8 और 9 अक्जूबर को आयोजित होने वाले नेशनल पीआर कॉन्क्लेव-2025 के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण कर दिया गया है। इस अवसर पर सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी(सीवीओ) पंकज कुमार, निदेशक मानव संसाधन के तकनीकी सचिव अशोक कुमार, सीसी एवं पीआर विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक कुमार तथा सीसी & पीआर विभाग के मयंक कश्यप, प्रबंधक सीडी उपस्थित रहें।
गौरतलब है कि नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का आयोजन पहली बार झारखंड में गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर, सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में होने जा रहा है। इस वर्ष आयोजित होने वाले नेशनल पीआर कॉन्क्लेव का विषय है “Redefining PR: From Information to Engagement in the Era of Digitalization” अर्थात “जनसंपर्क की नई परिभाषा: सूचना से सहभागिता तक का सफ़र डिजिटल युग में”। कॉन्क्लेव में देशभर के प्रख्यात नेता, विशेषज्ञ एवं परिवर्तनकारी व्यक्तित्व अपने अनुभव और विचार साझा करेंगे। इसमें प्रतिभागियों को डिजिटल युग में जनसंपर्क की नई रणनीतियों, चुनौतियों और भविष्य की दिशा पर गहन विचार-विमर्श करने का अवसर मिलेगा। “इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य वर्तमान और आने वाले समय के जनसंपर्क (पीआर) विशेषज्ञों को मार्गदर्शन एवं लाभ पहुँचाना है, ताकि वे बदलते परिवेश में नई संभावनाओं और चुनौतियों के अनुरूप अपनी भूमिका को और सशक्त बना सकें। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल के सीसी एवं पीआर विभाग द्वारा किया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
