समिति की मांग : जरगो जलाशय में गई जमीन के मुआवजा किसानों को मिले
अहरौरा, मिर्जापुर / गरीब किसान सेवा समिति के बैनर तले क्षेत्र के किसानों की बैठक जरगो जलाशय पर हुई बैठक में पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा को किसानों ने पत्रक देकर मांग किया की जिन किसानो की जमीन जरगो जलाशय में गई है उनको मुआवजा दिया जाएं तथा उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जाए ।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय ने कहा बाध के किनारे स्थित खेतों में बांध के सीपेज से किसानों की फसल बर्बाद हो जाती हैं इसलिए सीपेज खत्म करने के लिए बांध के किनारे बने ध्वस्त नाली का पुनः निर्माण किया जाए ।जरगो जलाशय के पानी का लेबल 308 से ऊपर न रखा जाए जब की बांध की क्षमता 322 फीट है।किसानों ने सिंचाई विभाग द्वारा किसानो के ऊपर लगाएं गए झूठे आरोपों को निरस्त करने और किसानो का शोषण बंद करने की मांग किया।पत्रक के माध्यम से गरीब किसानो ने गंगा नदी का पानी जरगो बांध में न गिराए जानें की मांग किया ।मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था न होने तक जिन किसानो की झुंगी झोपड़ी दुकान नहर के किनारे पटरी पर स्थित है उसको न हटाया जाए और प्रताड़ित न किया जाए ।किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले साधुराम अमीन पर भी कार्यवाही की जाएं। बैठक में गरीब किसान सेवा समिति के अध्यक्ष दौलत सिंह, आंनद सिंह, शिवम मिश्रा, अंजुल सिंह सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।