अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री जो कक्षा छः की छात्रा है के साथ पड़ोस के ही एक 67 वर्षीय वृद्ध पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। आरोप के बाद पुलिस ने सोमवार को देर रात्रि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपने नाबालिक पुत्री के साथ पड़ोस के ही एक 67 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के ऊपर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। बालिका के पिता का आरोप था कि उक्त वृद्धि व्यक्ति उसके घर में आता जाता था और मौका देखकर बालिका के साथ छेड़छाड़ करता था जब बालिका को इस बात का आभास हुआ तो उसने शिकायत अपने माता-पिता से किया इसके बाद पिता ने स्थानीय थाने में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई शिकायत के बाद आरोपी वृद्ध को गिरफ्तार कर वी एन एस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पास्को एक्ट के तहत जेल भेज दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।