अहरौरा, मिर्जापुर/ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने तथा जान से मारने की धमकी देने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, दुष्कर्म करने, जान से मारने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ पंकज उर्फ सोनू पुत्र राजेन्द्र बिन्द निवासी डोहरी थाना अहरौरा क्षेत्र के कुदारन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
