पीडीडीयू नगर । क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सीओ अरुण कुमार सिंह पीडीडीयू नगर के नेतृत्व में होटल एवं गेस्ट हाउसों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में संचालित होटल व गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान कोतवाल संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तथा सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) की टीम ने संयुक्त रूप से विभिन्न गेस्ट हाउसों की सघन जांच की। चेकिंग के दौरान कई स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति पाए गए, जिन्हें पूछताछ के बाद आवश्यक हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

जांच में यह भी सामने आया कि शहर की सकरी गलियों में बिना वीडीए (विकास प्राधिकरण) की स्वीकृति और बिना सराय एक्ट में पंजीकरण के कई गेस्ट हाउस संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस को इन गेस्ट हाउसों में अनैतिक गतिविधियों की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। सूत्रों के अनुसार, इन स्थानों पर आसपास के जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी ग्राहक आने की जानकारी मिली है, जिससे क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की आशंका और गहराती जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण संचालित होटल व गेस्ट हाउसों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही संचालकों को नियमों का पालन करने और आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
