आमजन में सुरक्षा की भावना व समाज में भयमुक्त वातावरण का दिया गया संदेश
सोनभद्र। त्योहारों के मद्देनजर किसी भी गैरकानूनी गतिविधियों से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है। यह बातें आर.पी. सिंह, आईजी विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी गण, प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों व पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभागार कक्ष में आगामी त्यौहारों रमजान, होली व जनपद में शांति/सुरक्षा व्यवस्था हेतु अपराध समीक्षा बैठक में कही ।
कहा कि आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न करायें जाने हेतु सभी अधिकारी गणों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर, संवेदनशील गांवों में अलग से पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर तथा धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाया जाय। प्रभारी 112 को जनपद की समस्त पीआरवी को मिलने वाली समस्त इवेंट पर शीघ्र अतिशीघ्र मौके पर पहुंच कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु अपराध समीक्षा बैठक भी की गयी। चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने, थानों के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए । इसके साथ ही वर्तमान समय में शासन एवं उच्च अधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों एवं अभियानों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।