अहरौरा, मिर्जापुर/ रामलीला, नवरात्रि और विजयादशमी के त्योहारों के मद्देनजर शुक्रवार को अहरौरा कस्बा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक ने नगर चौकी से निकलकर गोला कन्हैया लाल, सम्मेतर, गोला सहुआइन, खरंजा चौक बाजार समेत अन्य इलाकों का दौरा किया। फ्लैग मार्च के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने नगर में स्थापित किए जा रहे दुर्गा पंडालों और रामलीला स्थल को देखा और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने कहा कि नवरात्रि और विजयादशमी के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। रामलीला मैदान में भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान नगर चौकी प्रभारी आशीष सिंह,एसआई कृष्ण कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, संजय यादव समेत तमाम एसआई एवं पुलिस कर्मी साथ रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
