दोनों पशु तस्करों पर पच्चीस, पच्चीस हजार रुपए का था इनाम
अहरौरा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजू बाबा आश्रम के पास रविवार की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर भागे दोनों पशु तस्करों को पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में लगभग बारह बजे भक्सी नदी मोड़ के पास से घेरे बंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार दोनों पशु तस्करों पर पच्चीस, पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया की रविवार की देर रात क्षेत्र के सुकृत बार्डर पर स्थित बैजू बावा आश्रम के पास जंगली रास्ते से हांककर पशुओं को बिहार ले जाने की सूचना पर हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर संदीप उर्फ मुन्ना राय के पैर में गोली लगी थी जिसको गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया है उसी दौरान दो पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हुए थे दोनों फरार पशु तस्करों सचाऊ बिन्द पुत्र बौडम बिंद निवासी सरिया अहरौरा जो वर्तमान में जंगल महाल सारादाह मेड़िया अहरौरा में रहता था और मुनेश्वर विश्वकर्मा पुत्र फेकू विश्वकर्मा निवासी ग्राम भोजपुर पड़ाव थाना मुगलसराय चंदौली को भक्सी नदी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
