वृक्षारोपण जन आन्दोलन में जनपदवासियों के सहभागिता से 13,41700 का हुआ पौधरोपण, बना कीर्तिमान

जनपद प्रभारी मंत्री, उपाध्यक्ष एसटीएससी आयोग, प्रबन्ध निदेशक रोडवेज, जनप्रतिनिधियों व डीएम की देख-रेख में भदोहीवासियों ने किया 13,41700 पौधरोपण

भदोही/ वृक्षारोपण जन आन्दोलन अभियान-2025 ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश स्तर पर 37 करोड़ वृक्षारोपण एक ही दिन 09 जुलाई को करने के क्रम में जनपद भदोही में लक्षित वृक्षारोपण 13,41700 जनपद प्रभारी मंत्री/नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए0के0शर्मा, मा0 उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग जीत सिंह खरवार, सदस्य राज्य महिला आयोग नीलम प्रभात, विधायकगण औराई दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विपुल दूबे, एमएलसी प्रतिनिधि संजय सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सदस्य एस0सी0एस0टी0 आयोग मिठाई लाल, व अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रबन्ध निदेशक रोडवेज मासूम अली सरवर व जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल की उपस्थिति व देख-रेख में सकुशल सम्पन्न हुआ। 
नोडल विभाग पर्यावरण, जल, जलवायु परिवर्तन विभाग के आवरण में प्रभागीय वनाधिकारी विवेक यादव ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की कार्ययोजना व प्रसंगिकता पर व्यापक प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्षा काल में वन विभाग एवं जनपद के अन्य 26 विभागों द्वारा जनसहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन तहसील व विकास खण्ड भदोही के मल्लूपुर, खेमईपुर, ग्रामसभा में 4 हेक्टेयर क्षेत्रफल में  वृक्षारोपण किया गया।
नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए0के0शर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री जी ने ‘‘एक वृक्ष मॉ के नाम’’ का आह्वाहन देशवासियों से किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव व पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण जन आन्दोलन अभियान-2025 ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ चलाया गया है। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आज एक ही दिन 09 जुलाई को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक 37 करोड़ पौधे रोपित किए गये। जिसके क्रम में जनपद भदोही में 13,41700 पौधें भदोहीवासियों द्वारा पौधें रोपित किये गये। 
विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग से बचाव व पर्यावरण संतुलन जनआन्दोलन के प्रयास से ही सम्भव होगा। आईये हम सभी एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाये। 
विधायक ज्ञानुपर विपुल दुबे ने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही उन्हें संरक्षित करना भी महत्वपूर्ण है। प्रत्येक भदोहीवासी पौधरोपण करें, और उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी निभाये। वृक्षारोपण का जनआन्दोलन सबके सामूहिक प्रयास से ही सम्भव हुआ है।
प्रभागीय वनाधिकारी विवेक यादव ने जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वन विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग व समन्वय द्वारा वृक्षारोपण कर विभिन्न प्रकार के विशिष्ट वन स्थापित किये गये है।
गोपाल वन-भगवान श्री कृष्ण को गोपाल कहाँ जाता है, जो गायों की देख-भाल एवं पालन करते है। गौशाला परिसर में निवास कर रहे पशुओं को छाया एवं चारा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अस्थायी गो आश्रय स्थल पिपरीस वि०ख० भदोही में गोपाल वन बनाया किया गया। त्रिवेणी वन-वर्ष 2025 में प्रयागराज में गंगा, यमुना एवं सरस्वती नदियों के संगम क्षेत्र-त्रिवेणी क्षेत्र में महाकुम्भ की सफल आयोजन की स्मृति वन विभाग द्वारा गिर्द बड़ागांव में 1.40 हे0 भूमि पर त्रिवेणी वन स्थापित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, उप जिलाधिकारी औराई बरखा सिंह, डीसी मनरेगा राजाराम, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी भदोही विनोद कुमार, वन विभाग के रेंजर फोरेस्ट आफिसर, वन दरोगा, वन विभाग के समस्त स्टॉफ, ग्राम प्रधान रामचन्द्र, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में मल्लूपुर ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *