लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा (16 मई से 31 मई 2025) के तहत, 30 मई 2025 को एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय (एनआरएचक्यू) परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एन. एस. राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया। इस अवसर पर समीरन सिन्हा क्षेत्रीय प्रमुख (मानव संसाधन), विभिन्न विभागों के प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। इस वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के संदेश का प्रसार करना और हरियाली को बढ़ावा देना था।
इसके अलावा , दो प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया पहला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर, जो उत्तरी रेलवे के सहयोग से एनटीपीसी और उत्तरी रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ, तथा दूसरा एनआरएचक्यू परिसर के निकट आयोजित किया गया। इन प्रस्तुतियों का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना था। “स्वच्छता” पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने जनता से संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम बनकर कार्य किया। इस प्रस्तुति ने लोगों को अपने आस-पास की स्वच्छता बनाए रखने की सक्रिय जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें स्थानीय सफाई अभियानों में भाग लेने व अपने दैनिक जीवन में स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।