30 जनवरी से 01 फरवरी तक होगा पिंडरा महोत्सव का आयोजन

वाराणसी । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पिंडरा महोत्सव आयोजित होगा। इस बाबत सर्किट हाउस सभागार में मा विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजन को लेकर बैठक की गई। बताया गया कि पिंडरा महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन दिनांक 30 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। महोत्सव में प्रत्येक दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें नामचीन कलाकारों सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत संगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। महोत्सव के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के मध्य रैलियों सहित विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल के साथ ही महिला एवं  दिव्यांग जनों को उपकरण भी वितरित किए जाएंगे। बैठक के दौरान आयोजन को विस्तृत चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को पिंडरा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु कलाकारों के चयन सहित सभी तैयारियां समय से सुनिश्नित कर लिए जाने के निर्देश दिए।

NTPC

     उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर सिंह, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र पाल, जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, सांस्कृतिक अधिकारी डॉ रामनरेश पाल, पवन सिंह, पर्यटन सूचना अधिकारी नितिन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *