अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध लड़ती रहीं फूलन देवी – सपा 

 समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई विरांगना फूलन देवी की जयन्ती

चन्दौली । आज समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय लोहिया भवन चन्दौली में पूर्व सांसद विरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि अत्याचार व शोषण के खिलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद करने वाली सामाजिक न्याय की योद्धा, समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद विरांगना स्व. फूलन देवी को हमेशा याद किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव “नेता जी” ने उन्हें देश के सर्वोच्च सदन में भेज कर न केवल उनका सम्मान किया बल्कि पूरे पिछड़े वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया।

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार बिन्द ने कहा कि विरांगना फूलन देवी पिछड़े वर्ग और शोषित समाज की आवाज थीं उन्हें याद करते हुए हर कमजोर वर्ग के लोगों में उत्साह का संचार होता है। इस मौके पर  पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, , पूर्व चेयरमैन मुगलसराय नपा मुसाफिर चौहान , अमरनाथ जायसवाल, जमील अहमद , रामसिंह चौहान, चंद्रभानु यादव, केदार यादव , लक्ष्मण गोंड , गुलाब गोंड , बसावन गोंड, बृजेश गोंड , मुकेश यादव, बृजेश फौजी, कन्हई शिवमन, करन सूट्रा, विशाल यादव सहित अनेक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *