सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र में आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान में कोक ओवन एवं सीसीडी के लगभग 600 कर्मचारियों की भागीदारी

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोयला रसायन विभाग के अधिकारियों और ठेका श्रमिकों सहित लगभग 600 कर्मचारियों ने 5 अगस्त, 2025 को आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में भाग लिया। प्रतिभागियों ने एसपी-1 चौक से सीओसीसीडी चौक सहित कोक ओवन बैटरी-3 मुख्य मार्ग तक एक मानव श्रृंखला बनाई। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी), श्री राकेश जोशी ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एवं एचओएस (प्रचालन) श्री के. श्रीनिवासुलु, महाप्रबंधक एवं एचओएस (विद्युत्), श्री ए. के. बारा, कोक ओवन के महाप्रबंधक एवं एचओएस (मैकेनिकल),  सजल चंदा, महाप्रबंधक (सीसीडी),  जितेन महंती, महाप्रबंधक (सुरक्षा),  अबकास बेहरा और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

अभियान में सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं, जैसे गति सीमा, लाल बत्ती का उल्लंघन और ओवरटेकिंग की समस्या, पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रासंगिक संदेशों और नारों वाले बैनर और तख्तियाँ प्रदर्शित की गईं। सड़क सुरक्षा पर आधारित पर्चे भी वितरित किए गए। अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा आदतों को मज़बूत करना और संगठन के भीतर एक सुदृढ़ सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना था। सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य यात्रियों में जागरूकता बढ़ाना, वाहन चलाते समय सतर्क रहने के महत्व पर ज़ोर देना और संयंत्र के भीतर व्यापक सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना था। इस पहल का उद्देश्य ज़िम्मेदारी की संस्कृति और सड़क सुरक्षा दिशानिर्देशों के पालन को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का समन्वयन  उप महाप्रबंधक (कोक ओवन) एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी,  डी साहू ने सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *