पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया गया
चन्दौली । मुगलसराय, शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जन्म दिवस पर शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने काली महल स्थित राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जी. के. पांडेय के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने विद्या हॉस्पिटल में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मरीजों में फल वितरण किया। वहीं अल्पसंख्यक कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने वृक्षारोपण भी किया। इसके उपरांत एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया ।गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि राजीव गांधी जी एक दूरदर्शी ओजस्वी नेता थे, उन्होंने युवाओं को 18 साल की उम्र में वोट देने का अधिकार दिया,व नवोदय विद्यालय की स्थापना की। उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था लागू की जिसका लाभ आज देशवासियों को सीधा देखने को मिल रहा है ।

गोष्ठी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा जी के पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी कंप्यूटर क्रांति के जनक थे उन्होंने जब कंप्यूटर क्रांति देश में लाया था उस समय भी विरोधियों ने काफी विरोध किया था। राजीव जी के असमय निधन से देश की अपूरणीय क्षति हुई। अगर वे होते तो सांप्रदायिक शक्तियां कुकुरमुत्ता की तरह नहीं पनपती।
कार्यक्रम में रामजी गुप्ता, अकील अहमद बाबू दयाराम पटेल शाहिद तौसीफ विजय गुप्ता नेहाल अख्तर, असद इकबाल, उदय प्रताप सिंह, अविनाश विश्वकर्मा ,दिलीप यादव, इसरार कुरैशी, साबिर राईन, ऋषि दयाल, हमीर शाह जायसवाल, संजय जायसवाल, कन्हैया मोदनवाल, नेसार शाह, अंजू चौहान, तारिक अब्बास, अरविंद श्रीवास्तव, रमेश पांडेय, मोहम्मद मुकीम, अनवर शादाब, मुराहू राम ,विप्लव चटर्जी, राकेश चौधरी ,नंदलाल गुप्ता ,दिलीप पाल, अवनीश शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, झगड़ु चौहान, कुंदन गुप्ता, आजाद, मुकेश पाल, रूपेश चौहान, उमेश चौहान गुड्डू मोहन गुप्ता, साहिल मुख्तार, इरफान आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
