लखनऊ,/ एनटीपीसी नॉर्दर्न रीजन मुख्यालय, लखनऊ ने विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का विषय था “एक पृथ्वी, एक अवसर – ऊर्जा बचाएं: ऊर्जा संरक्षण, मेरी जिम्मेदारी, हमारा भविष्य।
उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से कुल 97 छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए, जिन्हें दो समूहों—कक्षा 5–7 और कक्षा 8–10—में प्राप्त लगभग 400 प्रविष्टियों में से चुना गया था। प्रतिभागियों ने ऊर्जा संरक्षण और भविष्य की ज़िम्मेदारी जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता दर्शाते हुए आकर्षक पेंटिंग प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में बबलू कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), लखनऊ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ ज्ञान चंद्र, सेवानिवृत्त अतिरिक्त न्यायाधीश, तथा सुश्री दीपा तिवारी, उप निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और निर्णायक मंडल भी शामिल हुए। कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का विषय अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने बच्चों की रचनात्मक और सार्थक पेंटिंग की सराहना की, जो इस स्तर की प्रतियोगिता के अनुरूप है।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राहुल शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी विशिष्ट अतिथियों, निर्णायकों, अभिभावकों और पूरे उत्तर प्रदेश से आए प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग की प्रशंसा की। प्रतियोगिता में विजेताओं को निम्नानुसार पुरस्कृत किया गया:प्रथम पुरस्कार – ₹50,000; द्वितीय पुरस्कार – ₹30,000; तृतीय पुरस्कार – ₹20,000; सांत्वना पुरस्कार – ₹7,500। बीईई राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पेंटिंग प्रतियोगिता का एक महत्वपूर्ण चरण है। राज्य स्तरीय विजेता अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, जहां उन्हें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
