ग्रामीण बालिकाओं का समग्र विकास बालिका सशक्तिकरण अभियान का उद्देश्य – एस. एन. राव

एनटीपीसी विंध्याचल में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 का शुभारंभ

सोनभद्र, सिंगरौली।  ग्रामीण परिवेश की 5वीं पास बालिकाओं का समग्र विकास बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 का उदेश्य है। बालिकाओं कोप हर विधा मे पारंगत कर उन्हें उनके सपनों की उड़ान प्रदान करने के लिए एनटीपीसी ने इस अभियान का शुभारंभ वर्ष 2018 मे विंध्याचल परियोजना से किया था और यह प्रोग्राम एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं मे किया जा रहा है। यह बातें उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एन एस राव ने कहीं। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक आज एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के मैत्री सभागार में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अपना उद्बोधन दे रहे थे। श्री राव ने कहा कि विन्ध्याचल परियोजना के इस बालिका सशक्तिकरण अभियान में परियोजना के आस-पास की 5वीं पास ग्रामीण बालिकाओं को विभिन्न विधाओं में पारंगत किया जाएगा। श्री राव ने कहा कि ग्रामीण बालिकाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है उनकी प्रतिभा को निखारने की। श्री राव ने इस अभियान में बालिकाओं को शामिल करने के लिए उनके अभिभावकों को भी आभार ज्ञापित किया कि उन्होंने एनटीपीसी पर विश्वास करते हुए एक माह के लिए अपनी बालिकाओं को अभियान में शामिल होने के लिए सहमति व्यक्त की। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने बालिका सशक्तिकरण अभियान के प्रथम बैच 2018 की छात्रा काजल विश्वकर्मा जो इस वर्ष डीपीएस स्कूल विंध्यनगर से कक्षा 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण करने पर बधाई देते हुए बालिकाओं से रोल मॉडल के रूप में देखने और उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने की अपील की।

इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एस एन राव, उत्तरा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती विजया राव, विंध्याचल परियोजना के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार , सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती सरोजा फणि कुमार, एनटीपीसी सिंगरौली के कार्यकारी निदेशक राजीव अकोटकर, वनिता समाज की अध्यक्षा पीयूशा अकोटकर, रिहंद परियोजना के कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव, वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा शिखा श्रीवास्तव, विंध्याचल के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) संजीव कुमार साहा सहित अन्य महाप्रबंधकगणों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 अपने स्वागत सम्बोधन मे विंध्याचल परियोजना के मानव संसाधन प्रमुख राकेश अरोड़ा ने उपस्थित अतिथियों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 की रूप रेखा के बारे मे जानकारी देते हुये बताया कि यह इस अभियान की शुरुआत विंध्याचल परियोजना से ही वर्ष 2018 मे की गई थी। इस अभियान के तहत अब तक 600 से अधिक ग्रामीण बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होने बताया की अभियान की सफलता के कारण अब यह अभियान एनटीपीसी के 24 परियोजनाओं मे चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित विंध्याचल परियोजना के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार ने कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक एन एस राव का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 ग्रामीण बालिकाओ के सपनों को साकार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होनें बालिकाओं इस अभियान मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने और अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।


कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा ने की जबकि अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम के दौरान जेम 2018 प्रथम बैच की डीपीएस स्कूल विंध्यनगर की छात्रा काजल विश्वकर्मा ने बालिकाओं को अपने अनुभव शेयर किए। काजल ने बताया कि कैसे उसने इस अभियान में शामिल होकर कक्षा 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की । काजल ने अपनी सफलता का श्रेया विद्यालय के शिक्षकों, माता-पिता एवं विंध्याचल प्रबंधन तथा सुहासिनी संघ की पदाधिकारियों को दिया।
बालिका सशक्तिकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर परियोजना के डीपीएस, डी-पॉल, सरस्वती विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों द्वारा साराह गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने जेम 2018 प्रथम बैच की 12वीं पास डीपीएस एवं डी-पॉल की छात्राओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक(प्रचालन)  राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं एडीएम)  ए जे राजकुमार, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री)  डी के अग्रवाल, सहायक कमांडेंट्स, सीआईएसएफ)  ज्ञान सिंह भाटी, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ बालिका सशक्तिकरण अभियान 2025 के प्यारे-प्यारे बच्चे एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *