सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए संयंत्र जागरूकता भ्रमण का आयोजन

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए मानव संसाधन पहल ‘प्रगति र साथी’ के तहत, संयंत्र भ्रमण का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें संयंत्र की कार्य पद्धतियों और कार्य मानदंडों से अवगत कराया जा सके, ताकि वे प्रगति के सफ़र में प्रभावी भागीदार बन सकें। 

5 फरवरी, 2025 को फील्ड मशीनरी (अनुरक्षण) और यातायात एवं कच्चे माल के 200 कर्मचारियों के जीवनसाथियों को स्टील मेलिंग शॉप-2I, फील्ड मशीनरी (अनुरक्षण), यातायात एवं कच्चे माल, नई प्लेट मिल और हॉट स्ट्रिप मिल-2 का भ्रमण कराया गया। स्वागत, अभिमुखीकरण और वार्ता सत्र में महाप्रबंधक प्रभारी (एफएम –एम) और परिवहन अबकाश मलिक, महाप्रबंधक (एफएम-एम) और परिवहन के. डांडिया और सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  डी पटनायक और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

88 फरवरी, 2025 को आयोजित इसी तरह के एक भ्रमण कार्यक्रम में स्टील मेल्टिंग शॉप-1 विभाग के 188 कर्मचारियों के जीवनसाथियों को स्टील मेल्टिंग शॉप-1, ब्लास्ट फर्नेस-5, न्यू प्लेट मिल और हॉट स्ट्रिप मिल-2 का भ्रमण कराया गया। स्वागत, अभिमुखीकरण और विचार विमर्श सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1), बी सुनील कार्था, महाप्रबंधक एसएमएस-1), श्री सी तिर्की, महाप्रबंधक (एसएमएस-1), एन महापात्र, महाप्रबंधक (एसएमएस-1), पी नाथ, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), रॉबिन कुमार और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

उन्मुखीकरण कार्यक्रम में अतिथियों को संयंत्र अवलोकन और सुरक्षा पर एक वीडियो दिखाया गया। वार्ता सत्र के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मेहमानों से अपना भरपूर सहयोग जारी रखने और अपने भागीदारों को सुरक्षा मानदंडों और मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। अतिथियों को कच्चे माल के परिचालन से लेकर तैयार उत्पादों तक स्टील बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मानव संसाधन टीम ने भ्रमण का समन्वय किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *