लखनऊदो दिवसीय उत्तरी क्षेत्र महिला क्लबों की खेल प्रतियोगिता 2025, जिसमें बैडमिंटन और कैरम प्रतियोगिताएँ शामिल थीं, का हाल ही में एनटीपीसी उत्तरा क्लब, एनआरएचक्यू के तत्वावधान में एनटीपीसी उँचाहार में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उत्तरी क्षेत्र के विभिन्न महिला क्लबों की सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि मीनाक्षी श्रीवास्तव,वरिष्ठ सदस्य, संयुक्त महिला समिति (सीसी)। रहीं। कार्यक्रम में चंदना कुमारी, वरिष्ठ सदस्य, संयुक्त। महिला समिति (सीसी), बिपाशा देब, अध्यक्ष, उत्तरा क्लब (एनआरएचक्यू),अभय कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी उँचाहार, परियोजना के। वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी उत्तरी क्षेत्र महिला क्लबों की अध्यक्षाएँ एवं उपाध्यक्षाएँ और सदस्य उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर देब ने प्रतिभागियों को टीमवर्क, अनुशासन एवं खेल भावना के मूल्यों को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती अनुपमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष, प्रियदर्शिनी महिला क्लब, एनटीपीसी उँचाहार, द्वारा अतिथियों और प्रतिभागियों के हार्दिक स्वागत के साथ हुई।खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को। सम्मानित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
