एनटीपीसी कोलडैम में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन

विलासपुर।एनटीपीसी कोलडैम द्वारा परियोजना प्रभावित परिवारों के पंजीकृत वेंडर्स के लिए 10 अक्तूबर 2025 को एक सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी (एमएसएमई) जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को प्रोत्साहन देना, स्वरोजगार के अवसर बढ़ाना तथा परियोजना प्रभावित परिवारों को आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक संसाधनों और जानकारी से सशक्त करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख  सुभाष ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर  एस. एस. राव, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  उमेश कुमार, मानव संसाधन प्रमुख, एवं  शशि कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे स्थानीय समुदायों के आर्थिक विकास के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।

शिविर में एनएसआईसी मंडी से आए  लोकेश भाटिया ने प्रतिभागियों को उद्यम पोर्टल की महत्ता, पंजीकरण की प्रक्रिया, तथा सरकार द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को उपलब्ध कराए जाने वाले विभिन्न लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उद्यम पोर्टल पर पंजीकरण करने से वेंडर्स को सरकारी खरीद नीतियों, वित्तीय सहायता योजनाओं, प्रशिक्षण अवसरों और विपणन सहयोग जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है।

कार्यक्रम में सभी परियोजना प्रभावित पंचायतों से आए लगभग 50 वेंडर्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों की मौके पर ही पंजीकरण प्रक्रिया भी सम्पन्न की गई, जिससे उन्हें तत्काल लाभ मिल सका।

इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम प्रबंधन ने बताया कि ऐसे प्रशिक्षण और जागरूकता शिविर न केवल स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाते हैं, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती प्रदान करते हैं। इससे युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के नए अवसर उत्पन्न होते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *