*सीआरपीएफ कैंप की चहारदीवारी एवं सड़क के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास कर स्टाम्प मंत्री ने अपना वायदा पूरा किया*
*मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अपने विधायक निधि से 78 लाख की लागत से होने वाले चार विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया*
वाराणसी। सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम का शिलान्यास एवं लोकार्पण उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को किया। इसके अलावा उन्होंने वार्ड नारायणपुर सुभद्रा नगर कॉलोनी में कालोनीवासियों के लिए पाइप लाइन पेयजल, वार्ड रमरेपुर में 98वीं सीआरपीफ बटालियन की सुविधा हेतु उनके परिसर की चहारदीवारी व सड़क नवनिर्माण तथा चित्रगुप्त मंदिर रौना बेला मार्ग में समरसेबल व वॉटर कुलर का शिलान्यास/लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि अपने विधायक निधि से लगभग रू 78 लाख की धनराशि से लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से इन चार कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण आज किया गया। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ कैंप का बनने वाले चाहरदिवारी एवं सड़क नवनिर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कारण। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सीआरपीएफ कैंप में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रतिभाग किया था और यहां पर चाहरदिवारी एवं सड़क के नवनिर्माण का वायदा किया था, जिसे आज पूर्ण कर दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने वार्ड नारायणपुर सुभद्रा नगर कॉलोनी में कराए जा रहे पाइप लाइन पेयजल परियोजना कार्य को तत्काल पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक राधेश्याम मिश्रा, अखिलेश मिश्र डिप्टी जेलर, डा. अभिषेक सिंह चिकित्सक जेल, अमित वर्मा, अरविंद सिंह, मनोज सोनकर, पार्षद संदीप रघुवंशी, पार्षद संजय जायसवाल, राजेश यादव, आर एस बाला पुराकर, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व पार्षद सुनील सोनकर, दीपक सिंह, अरविंद सिंह पिंकु, विकास, आनंद, जितेन्द्र मिश्रा, अजीत सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।