एनटीपीसी दर्लिपाली में ‘एक पेड़ माँ के नाम’अभियान 2.0 और स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ

दर्लीपाली। एनटीपीसी दर्लिपाली ने पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ (Ek Ped Maa Ke Naam) 2.0 अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया, साथ ही स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छता अभियान का उद्घाटन भी किया।

यह वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान टर्मिनालिया, गुलमोहर, अमलतास और करंज जैसी पर्यावरण के अनुकूल प्रजातियों के 2,000 से अधिक पौधे लगाए गए। एक भावुक पहल के तहत, कर्मचारियों ने प्रत्येक पौधे को अपनी माँ के नाम समर्पित किया, जो पर्यावरण के साथ गहरे भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक था।

ये कार्यक्रम में  फैज़ तय्यब, परियोजना प्रमुख, (एनटीपीसी दर्लिपाली) की आद्यक्षता में आयोजित किए गए, जिसमें श्री एपिल बागे जनरल मैनेजर, (ऑपरेशंस एवं फ्यूल मैनेजमेंट),  आर.एस. मौर्य जनरल मैनेजर, (मेंटेनेंस एवं ऐश डाइक मैनेजमेंट), सुश्री प्रतिभा सिंह (एचआर हेड), और  डी. नांदेश्वर (एजीएम – पर्यावरण प्रबंधन)एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एनटीपीसी दर्लिपाली अपने संयंत्र और आवासीय क्षेत्रों में नियमित वृक्षारोपण पहलों और स्वच्छता अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में लगातार अग्रणी रहा है। इस तरह के संयुक्त प्रयासों से एनटीपीसी दर्लिपाली एक हरित, स्वच्छ और सतत भविष्य की दिशा में प्रेरणा देता और नेतृत्व करता रहा है, जो पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *