चन्दौली। गंगा ग्राम पंचायत टांडाकला , गंगा ग्राम सोनबरसा ब्लॉक चहनिया चंदौली के गंगा तट पर घाट को प्लास्टिक मुक्त कर दिया गया, घाट स्वच्छ किया गया। जिला परियोजना अधिकारी दर्शन निषाद के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, डीपीआरओ ने कहा कि यह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता संदेश देना है, इसी उद्देश्य से रैली निकाली गई आज उन लोगों को संदेश दिया गया जो लोग गंगा को माँ की तरह पूजते तो है, पर माँ के आँचल मे ही कुड़ा कचरा, शिशा,फोटोप्रेम फेंक कर सोचते हैं पुण्य मिलेगा जो गलत है, हमको सम्वेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनना होगा। महिलाओं को जागरूक किया गया ।पर्यावरण का संरक्षण करना होगा, तभी गंगा और सहायक नदियां स्वच्छ होंगी। जैव विविधता का संरक्षण होगा। जनजीवन खुसहाल होगा। इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं कि जन-मानस की सहभागिता सुनिश्चित हो। इस सेवा कार्य में गंगा प्रहरी, राजकीय सरस्वती इंटर कॉलेज टांडाकला के छात्र एवं छात्राओं संग समस्त स्टॉप भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से राज्य समन्वयक सुश्री सुनीता रावत, एन.एम.सी.जी. डब्लू.आई.आई.जलज प्रोजेक्ट असिस्टेंट राहुल यादव, डॉल्फिन मित्र अखिलेश निषाद, गंगा प्रहरी गंगा सेवक गंगाराम, मत्स्य विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी राम सवारे यादव, वन दरोगा फिरोज गाँधी , वन रक्षक जितेन्द्र यादव , मत्स्य प्रतिनिधि, वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी, अपने टीम के साथ उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
