देर रात की घटना, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेजा
अहरौरा, मिर्जापुर/ स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर स्थित बाराडीह गांव के पास बुधवार की मध्य रात्रि लगभग एक बजे दो बाइकों में आमने सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार 27 वर्षीय सिद्धांत गौतम की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे बाइक सवार का पता नहीं चल पाया जिसकी तलाश पुलिस बाइक के नंबर प्लेट से कर रही है।

एस आई मुनीराम यादव ने बताया की वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित बाराडीह गांव के पास रात्रि में लगभग एक बजे दो बाइको में आमने सामने हुई टक्कर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को 27 वर्षीय सिद्धांत गौतम पुत्र उदय राम निवासी ग्राम बरईपारा, थाना शादियाबाद गाजीपुर मौके पर मिला जिसको तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता उदय राम स्वास्थ विभाग चंदौली में तैनात है । मृतक के पिता ने बताया की उनको दो बेटे है मृतक सिद्धांत बड़ा बेटा था सिद्धांत फाइनेंस का काम करता था जो अहरौरा से अदलाहट की तरह जा रहा था ।जिसकी बाराडीह गांव के पास दुर्घटना में मौत हो गई।वहीं दूसरा बाइक सवार कहा का कौन था समाचार दिए जाने तक पता नहीं चल पाया था पुलिस मौके पर मौजूद उसकी बाइक के नंबर प्लेट से पहचान करने में जुटी हुई हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
