राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिव्यांगजनों को मिली सौगात, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व कंबल वितरित

सोनभद्र। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजनों के लिए सहायता वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 10 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। कार्यक्रम में चोपन निवासी श्रीमती हीरामणी को जिलाधिकारी के कर-कमलों से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं कंबल दिया गया। निःशुल्क ट्राइसाइकिल प्राप्त होने पर उनके पति श्री बंधु की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने शासन-प्रशासन का बार-बार धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही यह योजना अत्यंत सराहनीय है।

NTPC

इस योजना से दिव्यांगजन आवागमन के साथ-साथ छोटा रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की इस कल्याणकारी योजना की प्रशंसा की। इसी अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चोपन श्रीमती लीला सिंह गोंड द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों एवं विभागीय कर्मचारियों ने मतदाता शपथ ग्रहण कर भविष्य में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। ब्लॉक प्रमुख ने दिव्यांगजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीमती विद्या देवी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि जनपद के सभी पात्र दिव्यांगजन विभाग की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *