महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि, सहभोज का हुआ आयोजन

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ने 6 दिसंबर को जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज और चाचा नेहरू पार्क में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, जबकि चाचा नेहरू पार्क में सदर विधायक भूपेश चौबे ने चित्र पर माल्यार्पण कर सहभोज का शुभारंभ किया।भाजपा जिलाध्यक्ष नंद लाल ने कहा कि बाबा साहब संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक और समानता के प्रबल समर्थक थे। उनकी पुण्यतिथि हमें सामाजिक न्याय, शिक्षा और जातिगत भेदभाव के खिलाफ उनके संघर्ष को याद दिलाती है। उन्होंने हमेशा ऐसे समाज की बात की जिसमें सभी को बराबरी का अधिकार मिले।सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि गरीब, वंचित और दलित वर्ग की स्थिति सुधारने में बाबा साहब का योगदान ऐतिहासिक है। उन्होंने छुआछूत सहित कई कुरीतियों को खत्म करने का मार्ग दिखाया। बौद्ध अनुयायी उन्हें निर्वाण प्राप्त महान व्यक्तित्व मानते हैं, इसलिए यह दिन महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, अजीत रावत, जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह, रामबली मौर्या, विनय श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, पुष्पा सिंह, मनोज सोनकर, अनिल सिंह, प्रसन्न पटेल, बृजेश श्रीवास्तव, अतुल पांडेय, गुड़िया त्रिपाठी, रजनीश रघुवंशी, कैलास त्रिपाठी, अनुपम तिवारी, रितु अग्रहरी, संजीव श्रीवास्तव, महेंद्र पांडेय, श्याम द्विवेदी, राजन पांडेय, प्रभात पटेल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *