अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित घाटमपुर गांव के पास रविवार देर रात को सड़क पार करते समय बाइक से टकरा कर घायल हुए बुर्जुग घाटमपुर निवासी 70 वर्षीय रामबृक्ष पुत्र स्व बलिराम की इलाज के दौरान सांस टूट गई। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात घाटमपुर निवासी 70 वर्षीय रामवृक्ष पुत्र स्वर्गीय बलिराम अपने घर से निकलकर सड़क पार कर रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय घायल वृद्ध एव बाइक सवार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजवाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज कराने के लिए वृद्ध को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया की इलाज के लिए जाते समय रास्ते में मौत हो गई। एस आई संजय सिंह ने बताया की घायल बाइक सवार को हल्की चोट होने के कारण घर चला गया वही मृत वृद्ध के शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
