31 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक चलेगा बेचूबीर का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के जंगल महाल ग्राम पंचायत में स्थित बरही गांव में 31 अक्टूबर से दो नवम्बर तक लगने वाले बेचूवीर के तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा, ए डी एम अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने मेला स्थल तथा बेचूवीर चौरी का निरीक्षण कर मंदिर के व्यवस्थापक रोशन लाल यादव ने मेला संपन्न कराने के विषय में आवश्यक जानकारी हासिल किया। इस दौरान रोशन लाल यादव ने पूर्व में हुए मेला की तैयारियों एव व्यवस्थाओं से अधिकारियों को अवगत कराया। सबसे पहले अधिकारियों ने दमही पहाड़ी पर बनने वाले पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और पार्किंग स्थल पर गाड़ी खड़ा करने के बाद दर्शनार्थी मंदिर तक कैसे पहुंचेंगे उसकी जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त किया।
बाध में पानी अधिक होने के कारण बैरिकेडिंग पर अधिक जोर
बता दें की बेचूबीर धाम पर अपनी मनोकनाओं को लेकर आने वाले सभी श्रद्धालु बेचूबीर धाम से तीन किलोमीटर पहले भक्सी नदी में स्नान करने के बाद आगे जाते हैं और बेचूबीर बाबा की चौरी पर मत्था टेकने से पूर्व चौरी के दक्षिण तरफ बहने वाली पटपड़ नदी में स्नान करते हैं इस वर्ष उक्त दोनों नदियों में पानी अधिक होने के कारण वहां पर्याप्त बैरीकेडिंग कराने और नाव लगाने प्रकाश व सुरक्षा की व्यवस्था करने का भी निर्देश जिला पंचायत, नगर पालिका अहरौरा को दिया।
श्रद्धालुओं को स्नान करने के लिए जहां कम पानी है वहां व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अहरौरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
