अहरौरा, मिर्जापुर / न्याय पंचायत मदापुर डकही की न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरियां के प्रांगण में आयोजित की गई प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर देव मणि पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ । प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के समस्त विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50मीटर एवं 100 मीटर में प्रकाश ,200मीटर में सुजीत यादव ,400मीटर में शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर में शबनम ,100मीटर पायल, 200मीटर एवम 400मीटर और लंबी कूद में आकृति विश्वकर्मा प्रथम रहीं।उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 100एवं 200मीटर में गुड्डू ,400मीटर शैलेश, 600मीटर दौड़ एवं लंबी कूद दोनों में सोनू यादव का प्रथम स्थान रहा।वहीं डिस्कस प्रक्षेप व गोला प्रक्षेप में शैलेश श्रीवास्तव अव्वल रहे।उच्च प्राथमिक वर्ग बालिका
100मीटर एवं लंबी कूद व गोला प्रक्षेप में रोशनी , 200 मीटर में खुशबू ,400 मीटर में आंचल ,और 600मीटर एवं डिस्कस थ्रो में चांदनी का प्रथम स्थान रहा।प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त सभी बच्चों को मेडल व पुरस्कार वितरित किया गया । प्रतियोगिता का समापन नोडल शिक्षक सकुल प्रभाकर सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह,अब्दुल समद,काशीनाथ,मनीष कुमार सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,अजीत लाल,अजय कुमार,दिनेश सिंह,अभिषेक सिंह, सदानंद सिंह,राजेश प्रजापति ,प्रवीण गौतम,वीरेंद्र पुष्पराज,अजीत तिवारी,अनूप सिंह,सुमन लता, बबीता देवी उपस्थित रहे।
संचालन बृजेश भूषण सिंह तथा खेल निर्णायक गौरव सिंह ,पंकज सिंह ,रंजना सिंह पटेल ,अमिता देवी रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
