पोषण भी – पढ़ाई भी” राष्ट्रीय पोषण माह पर कार्यशाला व प्रशिक्षण का आयोजन 

भदोही। भारत सरकार के निर्देश के क्रम में एवं जिलाधिकारी शैलेष कुमार के मार्गदर्शन में 03 दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विकास खण्ड सुरियावां में प्रारम्भ‌ हुआ जो 24 सितंबर 2025 तक चलेगा। प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रथम दिवस पढ़‌ाई, द्वितीय दिवस पोषण व तृतीय दिवस “पोषण भी – पढ़ाई भी” पर केन्दित है जिसमें भारत सरकार हारा निर्धारित कैरीकुलम के आधार पर विषयवार प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यकम में दिनांक 17 सितंबर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के प्रथम सप्ताह “मोटापा निवारण- चीनी, नमक एवं तेल के उपभोग में कमी लाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम ग्राम स्तर, ब्लाक, जनपद स्तर पर कराये जा रहे कार्यक्रमों के प्रति जागरुक किया गया। 22 सितम्बर से मिशन शक्ति 5 कार्यक्रम में विभिन्न टोल फ्री नंबर 102, 108, 1076, 101, कन्या सुमगला योजना, प्रधानमन्त्री मातृ वंदन योजना, मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 आदि के विषय में व्यापक जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाठ्यक्रम से सम्बन्धित विषयों की जानकारी देते हुए जिला कार्यकम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम जिलाधिकारी के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन में निर्धारित मानक के अनुसार किया जा रहा है जिसका उद्देश्य बाल विकास सेवाओं को जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा जागरुकता से जुड़ा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य को शासकीय योजनाओं से परिचित कराना तथा लाभ लेने हेतु प्रेरित करन है । कार्यकम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरियावा अरविंद कुमार जो विकास खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण के कोर्स डारेक्टर है के साथ सीडीपीओ भदोही सैलाश राम, अभोली श्रीमती शाहिना, मुख्य सेविका श्रीमती शेषकला एवं आंगनवाड़ी कार्यकतियों एवं जन सामान्य ने प्रतिभाग किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *