सोनभद्र, सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल ने उमंग भवन ऑडिटोरियम में शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों के अमूल्य योगदान को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ए जे राजकुमार, मणिक्यन सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम), महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफ एम) सत्येंद्र कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) डॉ. विनोद कुमार भराली, मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा सहित डीपीएस, सरस्वती शिशु मंदिर, टाइनी टॉट्स, बाल भवन एवं चैतन्य कोचिंग अकादमी के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं एनटीपीसी गीत से हुआ, इसके बाद वरिष्ठ प्रबंधन, प्राचार्यों और शिक्षकों द्वारा केक काटा गया। स्वागत भाषण में मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया और कबीर दास की अमर वाणी का उल्लेख करते हुए गुरु की उस श्रेष्ठ भूमिका को रेखांकित किया, जो ज्ञान और प्रबोधन की ओर ले जाती है। कार्यक्रम में शिक्षकों और वरिष्ठ प्रबंधन की उत्साही भागीदारी के साथ मनोरंजक खेल और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को जीवंत बना दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में मिस ऋतिका जायसवाल द्वारा लोक नृत्य और अपर महाप्रबंधक(एमजीआर) मुकेश कश्यप द्वारा शिक्षकों को समर्पित गीत ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने उद्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) संजीब कुमार साहा ने शिक्षकों को उनकी निष्ठा और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि उनके अथक प्रयासों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा है और एनटीपीसी स्कूलों को उत्कृष्ट उपलब्धियों तक पहुँचाया है। इस अवसर पर डीपीएस, सरस्वती शिशु मंदिर, डी पॉल, टाइनी टॉट्स और श्री चैतन्य के प्राचार्यों को मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्यों ने इस सराहनीय पहल के लिए एनटीपीसी प्रबंधन का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती कामना शर्मा एवं वरिष्ठ प्रबन्धक(मानव संसाधन) श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती मृणालिनी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ऐसे आयोजन न केवल स्टेशन की सांस्कृतिक धारा को समृद्ध करते हैं, बल्कि ऊर्जा, सकारात्मकता और उत्साह से परिपूर्ण वातावरण का निर्माण करते हैं। एनटीपीसी विंध्याचल जहां बिजली उत्पादन में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है, वहीं शिक्षकों की अमूल्य भूमिका का सम्मान करना भी गर्व की बात मानता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
