एनटीपीसी ऊंचाहार ने आयोजित किया विशाल नेत्र शिविर

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के समीपस्थ ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सामाजिक दायित्व के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय उमरन में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सीएस आर नीति के तहत आसपास के लोगों के स्वस्थ और बेहतर जीवन के लिए एनटीपीसी कल्याणकारी कार्य करती रहती है, यह अभियान चलता रहेगा। ग्राम प्रधान उमरन, रंजीत सिंह तथा ग्राम प्रधान मुरारमऊ जितेंद्र सिंह ने एनटीपीसी के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। परियोजना के नेत्र चिकित्सक डॉ ए के मिश्रा ने मरीजों की जांच की तथा उनका पंजीयन किया। एनटीपीसी द्वारा मरीजों को चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। इस नेत्र शिविर में लगभग दो सौ लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख पंकज कुमार, सीएमओ डॉ मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक प्रीति सिन्हा, डॉ दिशा अवस्थी, सी एस आर टीम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।विदित हो कि एनटीपीसी द्वारा नेत्र शिविर अगले दो दिनों तक गंगेहरा गुलालगंज तथा पंचायत भवन ऊंचाहार देहात में भी आयोजित किए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *