कनिहा। सामुदायिक स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी सतत प्रतिबद्धता के तहत, एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने अपनी सीएसआर पहल के अंतर्गत 18 अक्टूबर 2025 को डेरांग पंचायत कार्यालय में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) जांच और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया, जिससे कुल 153 रोगियों को लाभ प्राप्त हुआ। इस पहल के तहत लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श, दवाइयाँ एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह प्रदान की गई। कार्यक्रम में डेरांग ग्राम पंचायत के सरपंच, एनटीपीसी कनिहा की चिकित्सा टीम, जिसमें डॉक्टर, अस्पताल कर्मी तथा सीएसआर प्रतिनिधि शामिल थे, ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य हड्डियों के स्वास्थ्य एवं संबंधित रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, साथ ही शीघ्र पहचान और समय पर उपचार को प्रोत्साहित करना था।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
