एनटीपीसी सिंगरौली ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित किया

“स्वच्छता ही सेवा सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी – संदीप नायक

सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली ने आज “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत शाक्तिनगर स्थित संडे मार्केट में स्वच्छता अभियान आयोजित किया। “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” थीम के तहत कर्मचारियोंऔर  स्थानीय निवासियों ने मिलकर बाजार की सफाई की। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख, संदीप नायक ने कहा, “स्वच्छता ही सेवा सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है। सामूहिक प्रयास से हम स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बना सकते हैं, जो एक समृद्ध भारत की ओर कदम बढ़ाएगा।”

यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के प्रति एनटीपीसी सिंगरौली की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। यह अभियान हमें यह समझने का अवसर देता है कि स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है, और छोटे कदमों से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। यह अभियान यह संदेश देता है कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।

एनटीपीसी सिंगरौली का यह अभियान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, और सभी से इस मुहिम में भाग लेने की अपील करता है। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के  सी.एच. किशोर कुमार,  महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम),  रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (बीई एंड रसायन), सीआईएसएफ डीसी  अरविंद कुमार एवं उनकी टीम,   सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),  नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक (मा०सं० एवं राजभाषा) अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, एनटीपीसी कर्मचारियों के परिवार जन, ग्राम प्रधान कोटा  प्रमोद तिवारी, काशी विद्यापीठ के शिक्षकगण, विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य,  नरेंद्र भूषण यूनियन एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण सहित जनसेवी एवं बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *