ऊंचाहार। मुरारमऊ ग्राम पंचायत के भवानीदीनपुर गाँव स्थित जर्जर और पुराने हो चुके शिव सरोवर तालाब का एनटीपीसी ऊंचाहार के पर्यावरण विभाग द्वारा नवीनीकरण तथा जीर्णोद्धार किया गया। तालाब के सौंदर्यीकरण के उपरांत इसका उद्घाटन एवं लोकार्पण ऊंचाहार के परियोजना प्रमुख बिश्व मोहन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि, “बढ़ती जनसंख्या के साथ ही जल स्रोतों की स्थिति और विकट होती जा रही है, अतः हमें इसे संजोकर रखने की नितांत आवश्यकता है। पीने के पानी की समस्या और सूखे से निपटने के लिए हमें भूजल संरक्षण करना बहुत जरूरी है। एनटीपीसी द्वारा नवीनीकृत किए गए तालाब सही मायने में सहायक साबित होंगे।”


महाप्रबंधकगण आशुतोष बिश्वास, दिलीप कुमार साहू, एस.यू. हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख पंकज कुमार, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण) प्रीति सिन्हा व अन्य विभागाध्यक्षों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता जलनिगम (नगरीय) मोहम्मद अफजल अली खान एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह एवं ग्रामवासियों ने एनटीपीसी के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक आनंद लोहकरे ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
