एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय ने गर्व के साथ 77वाँ गणतंत्र दिवस मनाया

25 जनवरी 2026 तक एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र ने 92,709 एमयू विद्युत उत्पादन दर्ज किया, जो अखिल भारतीय उत्पादन का 6.62% तथा एनटीपीसी समूह के कुल उत्पादन का 26.50% है – क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) दिवाकर कौशिक

NTPC

लखनऊ/ एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय ने 26 जनवरी 2026 को लखनऊ में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) दिवाकर कौशिक ने एस. एन. पाणिग्राही, सीजीएम (मानव संसाधन), वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत के संविधान के अंगीकरण को स्मरण किया।

एनटीपीसी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए दिवाकर कौशिक ने कहा कि देश के कुल विद्युत उत्पादन में एनटीपीसी की लगभग 25% हिस्सेदारी है तथा सतत ऊर्जा पहलों के माध्यम से वर्ष 2032 तक 149 गीगावाट क्षमता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एनटीपीसी के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश का उल्लेख करते हुए बताया कि 25 सितंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री ने 2.8 गीगावाट माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना (4×700 मेगावाट) की आधारशिला रखी। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में उन्होंने राजस्थान के फलोदी स्थित नोख सोलर पार्क के उद्घाटन का भी उल्लेख किया, जहाँ उत्तरी क्षेत्र के अंतर्गत एनटीपीसी 735 मेगावाट क्षमता का विकास कर रही है।

कौशिक ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र एनटीपीसी का सबसे बड़ा क्षेत्र है, जहाँ तापीय, जलविद्युत एवं सौर ऊर्जा सहित सभी क्षेत्रों में उत्पादन किया जा रहा है। 25 जनवरी 2026 तक इस क्षेत्र ने 92,709 एमयू विद्युत उत्पादन दर्ज किया, जो अखिल भारतीय उत्पादन का 6.62% तथा एनटीपीसी समूह के कुल उत्पादन का 26.50% है। प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) के प्रदर्शन में रिहंद ने 82.16% के साथ तीसरा, सिंगरौली ने 79.05% के साथ छठा तथा विंध्याचल ने 78.66% के साथ सातवाँ स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने “शून्य हानि” (Zero Harm) सुरक्षा संस्कृति तथा पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बताया कि वर्ष 2025–26 के दौरान 2.64 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। फ्लाई ऐश उपयोग भी एक प्रमुख प्राथमिकता है, जिसमें दिसंबर 2025 तक उत्तरी क्षेत्र ने 86.60% उपयोगिता हासिल की, जबकि ऊंचाहार और टांडा ने 100% से अधिक ऐश उपयोग दर्ज किया।

सीएसआर एवं कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत एनटीपीसी-एनआरएचक्यू की कल्याण शाखा, उत्तरा क्लब द्वारा हाउसकीपिंग, उद्यानिकी एवं विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों को शीतकालीन कंबल वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, लखनऊ के गुलाम हुसैन पुरवा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। ये पहलें उत्तरा क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कौशिक एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नमिता पाणिग्राही द्वारा समिति सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न कराई गईं। समारोह का समापन तिरंगे गुब्बारों के विमोचन के साथ हुआ, जो गर्व, एकता और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *