26वें नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एनर्जी मैनेजमेंट 2025 में मिला सम्मान
नागपुर। हैदराबाद में कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा आयोजित 26वें नेशनल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन एनर्जी मैनेजमेंट 2025 में एनटीपीसी मौदा को एनर्जी एफिशिएंट प्लांट के रूप में प्रतिष्ठित मान्यता प्रदान की गई।
एनटीपीसी मौदा की ओर से यह पुरस्कार परिमल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (ओएंडएम) तथा राजेश चौरेसिया, उप महाप्रबंधक (ऑपरेशन) ने प्राप्त किया। यह उपलब्धि एनटीपीसी मौदा के सतत प्रयासों को दर्शाती है, जिसमें सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज को अपनाना, परिचालन का अनुकूलन करना और ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना शामिल है। यह सम्मान एनटीपीसी की हरित एवं उत्तरदायी विद्युत उत्पादन के प्रति प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
