नागपुर। एनटीपीसी मौदा को अपनी उत्कृष्ट संचार एवं जनसंपर्क पहलों के लिए पीआरसीआई (पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया) ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव 2025 में कई श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए। स्टेशन ने संचार प्रबंधन के लिए रजत पुरस्कार और सीएसआर फॉर चाइल्डकेयर के लिए भी रजत पुरस्कार हासिल किया। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी मौदा को प्रेरणादायक फिल्में तथा कला, संस्कृति एवं खेल अभियानों में योगदान के लिए सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
ये पुरस्कार 27 सितम्बर 2025 को आधिकारिक रूप से घोषित किए गए। इस अवसर पर उन संगठनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने नवोन्मेषी संचार रणनीतियों, प्रभावी सामुदायिक सहभागिता तथा सशक्त संचार प्रबंधन में उत्कृष्टता प्रदर्शित की।
एनटीपीसी मौदा की ओर से ये पुरस्कार सुश्री तान्या द्विवेदी, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एग्जीक्यूटिव ने प्राप्त किए। ये उपलब्धियां एनटीपीसी मौदा की पारदर्शी संचार, सामाजिक उत्तरदायित्व तथा सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक पहलों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
