दर्लीपाली। एनटीपीसी दर्लिपाली ने अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचा विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए दर्लिपाली गाँव स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए अप्रोच रोड निर्माण कार्य की शुरुआत की है। यह परियोजना रोड्स एंड बिल्डिंग्स विभाग, सुंदरगढ़ द्वारा डिपॉजिट मोड में संचालित की जा रही है, जिसकी कुल लागत ₹2,75,30,000/- है। इस संदर्भ में 31 अक्टूबर 2025 को परियोजना के प्रथम किस्त के रूप में ₹1,37,65,000/- (कुल लागत का 50%) राशि रोड्स एंड बिल्डिंग्स विभाग, सुंदरगढ़ मंडल के अधीक्षण अभियंता को सौंपी गई। यह राशि एनटीपीसी दर्लिपाली के परियोजना प्रमुख फैज़ तैयब द्वारा प्रदान की गई, इस अवसर पर रवीन्द्र शर्मा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) एवं सुश्री प्रतिभा सिंह, हेड ऑफ एचआर, एनटीपीसी दर्लिपाली भी उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी ने पहले ही दर्लिपाली में सरकारी पॉलिटेक्निक का निर्माण ₹25 करोड़ की लागत से किया है, जो अब अपने दूसरे शैक्षणिक सत्र में प्रवेश कर चुका है। प्रस्तावित 1.5 किलोमीटर लंबा मार्ग छात्रों, शिक्षकों एवं स्थानीय ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा। साथ ही दर्लिपाली गाँव से ब्रजराजनगर तक एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध कराएगा। यह पहल एनटीपीसी दर्लिपाली की सामुदायिक विकास एवं स्थानीय अवसंरचना सुदृढ़ीकरण के प्रति निरंतर प्रयासों को दर्शाती है, जो क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
