एनटीपीसी दर्लिपाली में ‘मीडिया मीट 2025’ का सफल आयोजन
दर्लिपाली । एनटीपीसी दर्लिपाली द्वारा ‘मीडिया मीट 2025’ का आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को परियोजना के प्रशासनिक भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख मीडिया संगठनों के पत्रकार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख फैज़ तैयब के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का हार्दिक स्वागत करते हुए एनटीपीसी दर्लिपाली की हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। तैयब ने परियोजना में अपनाई गई उन्नत प्रदूषण नियंत्रण तकनीकों, सड़क निर्माण कार्यों तथा सुंदरगढ़ एवं झारसुगुड़ा जिलों में चल रहे वृक्षारोपण अभियानों की जानकारी साझा की। साथ ही, उन्होंने परियोजना के आगामी विस्तार की योजनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।
अपने संबोधन में तैयब ने मीडिया की भूमिका को सराहते हुए कहा कि, “मीडिया समाज और संगठन के बीच एक सशक्त सेतु की भूमिका निभाता है। इसकी जिम्मेदारी है कि वह सही जानकारी को जनमानस तक पहुँचाए और विकास की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करे। मीडिया की सक्रिय भागीदारी से पारदर्शिता और विश्वास को बल मिलता है।”
मानव संसाधन प्रमुख श्रीमती प्रतिभा सिंह ने एनटीपीसी दर्लिपाली की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) गतिविधियों, प्रमुख उपलब्धियों एवं पर्यावरणीय पहलों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण – रविन्द्र शर्मा (महाप्रबंधक – संचालन एवं अनुरक्षण), इपील बागे (महाप्रबंधक – प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधन), राधेश्याम मौर्य (महाप्रबंधक – अनुरक्षण एवं राख प्रबंधन), समीर भांजा (अतिरिक्त महाप्रबंधक – पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन), प्रशांत बेहरा (अतिरिक्त महाप्रबंधक – राख उपयोग), डॉ. डी. नंदेश्वर (अतिरिक्त महाप्रबंधक – पर्यावरण प्रबंधन) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस मीडिया मीट का उद्देश्य मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद को सशक्त बनाना तथा परियोजना की प्रगति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व संबंधी पहलों को साझा करना रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
