एनटीपीसी दादरी ने सीआईपीईटी प्रशिक्षण के लिए 30 छात्रों को किया रवाना

गौतमबुद्ध नगर दादरी, : एनटीपीसी दादरी के परियोजना प्रभावित गांवों के 30 छात्र-छात्राओं को छह माह के व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लखनऊ रवाना किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को इंजेक्शन मोल्डिंग-मशीन ऑपरेटर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख के.सी. मुरलीधरन ने इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। उन्होंने छात्रों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल उन्हें नवीन उद्योगों में कुशल बनाएगा, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखेगा। इस मौके पर विल्सन अब्राहम (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), ऋतेश भारद्वाज (उपमहाप्रबंधक, मानव संसाधन) एवं सुश्री निधि मेहरा (कार्यपालक, सीएसआर) भी उपस्थित रहे।

यह कौशल विकास कार्यक्रम एनटीपीसी दादरी की सीएसआर पहल का एक महत्वपूर्ण अंग है, जिसका उद्देश्य स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर उनके रोजगार के अवसर बढ़ाना है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकेंगे और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *