स्थानीय प्रतिभा दिशा नागर को एनटीपीसी दादरी का प्रोत्साहन

गौतमबुद्ध नगर। एनटीपीसी दादरी ने अपनी नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत स्थानीय क्रिकेट प्रतिभा सुश्री दिशा नागर को एक प्रोफेशनल बैट भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान  चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) ने उन्हें 13 अगस्त 2025 को एक शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रदान किया। वर्ष 2025 में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग में उनका चयन साउथ दिल्ली की टीम में ऑलराउंडर के रूप में हुआ है। उन्होंने दिशा की उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि 17 वर्ष की छोटी उम्र में उनकी यह सफलता अत्यंत प्रेरणादायक है।

दिशा नागर, गौतम बुद्ध नगर के अकिलपुर जागीर गाँव की रहने वाली हैं। पिता अरविंद नागर और माता सीमा देवी की सुपुत्री दिशा, दिल्ली स्टेट क्रिकेट अंडर-19 ग्रुप में ऑलराउंडर के रूप में वर्ष 2023 से खेल रही हैं। आगामी डीपीएल 17 अगस्त 2025 से आरंभ होगा। दिशा की इस सफलता से उनके परिजन एवं मित्रगण गौरवान्वित हैं।

दिशा का कहना है कि यह मंच उनके लिए आगे बढ़ने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने एनटीपीसी दादरी द्वारा दिए गए इस सम्मान और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *