बेगूसराय। एनटीपीसी बरौनी परियोजना द्वारा बालिका सशक्तिकरण अभियान शीतकालीन कार्यशाला के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की सुरुवात उपस्थित गणमान्य द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं एनटीपीसी गीत के साथ हुई इस अवसर पर प्रतिभागी बालिकाओं द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई ।

बालिका सशक्तिकरण केंद्रित इस कार्यक्रम का आयोजन 30 जनवरी से 5 फ़रवरी तक किया गया, जिसमें आस-पास के क्षेत्र के 3 सरकारी विद्यालयों (यू.एम.एस.कसहा, जी.एम.एस.बिहट तथा .एम.एस.चकबल्ली) की 24 बालिकाओं को टाउनशिप परिसर में रहकर पढ़ने और सिखने का अवसर मिला ।
एक सप्ताह तक चले इस आवासीय कार्यक्रम में बालिकाओं को औपचारिक शिक्षा, व्यक्तिगत स्वच्छता, योग प्रशिक्षण, खेल कूद प्रशिक्षण आदि का प्रशिक्षण दिया गया । इन विषयों पर बालिकाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित की गईं ।

समापन कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री जयदीप घोष ने कहा कि हम सब मिलकर बदलाव ला सकते हैं । हम सब मिलकर ऐसी दुनिया बना सकते हैं, जहां हर लड़की अपने सपनो की उड़ान भर सके । उन्होंने कहा कि जीईएम कार्यक्रम के प्रति एनटीपीसी की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया और यह भी कहा की सर्वश्रेष्ट विधुत उत्पादक होने के साथ साथ अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी सजग है ।
कार्यक्रम में लड़कियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसमें अभियान के दौरान सीखे गए उनके कौशल का प्रदर्शन किया गया। समापन समारोह के दौरान, लड़कियों ने नृत्य प्रदर्शन, कविता और गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । लड़कियों के माता-पिता और अभिभावकों ने भी इस अभियान को सफल बनाने में सकारात्मक सहयोग दिया । बच्चों, शिक्षकों और संबंधित एनटीपीसी अधिकारियों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव भी देखा गया ।
कार्यशालाओं में उनकी भागीदारी और उपलब्धियों को मनाने के लिए छात्रों को स्मृति चिन्ह वितरित किए गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख जयदीप घोष, प्रेसिडेंट मैत्री लेडीज क्लब, श्रीमती डोलन चम्पा घोष, वरिष्ट अधिकारी गण, स्कूल प्रिंसिपल और लड़कियों के माता-पिता और परिवार सामिल हुये । कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागी सुनहरी यादें चेहरे पर मुस्कान लिए विदा हुये ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।