औरैया। एनटीपीसी लिमिटेड के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि एनटीपीसी औरैया गैस पावर परियोजना में कार्यरत आलोक अधिकारी, प्रबंधक (राजभाषा) को सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह नामांकन केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद, नई दिल्ली के माध्यम से किया गया है तथा सहकारिता मंत्रालय द्वारा जारी संकल्प के अंतर्गत भारत के राजपत्र (असाधारण) में दिनांक 03 दिसंबर 2025 को अधिसूचित किया गया है।
हिंदी सलाहकार समिति मंत्रालय में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन एवं प्रचार-प्रसार की सर्वोच्च सलाहकार संस्था है, जिसमें लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद, वरिष्ठ अधिकारी, प्रख्यात हिंदी विद्वान एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व सदस्य होते हैं। समिति की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री द्वारा की जाती है। वर्तमान में यह दायित्व अमित शाह, माननीय केंद्रीय मंत्रिमंडल मंत्री (सहकारिता एवं गृह कार्य) द्वारा निभाया जा रहा है।
श्री अधिकारी को राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव प्राप्त है। उन्होंने पूर्व में गृह मंत्रालय में सेवाएँ दी हैं तथा वर्तमान में एनटीपीसी लिमिटेड में कार्यरत हैं। उन्होंने विभिन्न मंत्रालयों एवं कार्यालयों में हिंदी कार्यशालाओं का आयोजन, संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षणों का सफल समन्वय, तथा सरकारी कार्यों में हिंदी के प्रभावी प्रयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में श्री अधिकारी एनटीपीसी औरैया की राजभाषा कार्यान्वयन समिति (ओएलआईसी) के सदस्य-सचिव हैं, जिसकी अध्यक्षता परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया करते हैं। यह नामांकन एनटीपीसी लिमिटेड एवं उसके राजभाषा विभाग के लिए अत्यंत गौरव का विषय है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
